Sonebhadranews




 महंगाई की मार - गरीबों की थाली से सब्जी गायब 

 सोनभद्र /अमर नाथ शर्मा/ महंगाई की मार कोई पहली बार नहीं पड़ी है। महंगाई पर तो कई सरकारें पलट गई । महंगाई ओस सब्जेक्ट है जो वालीवुड को भी काफी पसन्द आता रहा है। महंगाई पर कई गाने भी बन चुके हैं उनमें से पिपलीलाइव का महंगाई डायन खाए जात है…गाना काफी चर्चित रहा है । महंगाई की बात करें तो दुद्धी सहित जनपद में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के खाने के स्वाद को फीका बना दिया है सूबे में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं हरी सब्जियों से लेकर आलू,प्याज टमाटर तक सामान्य कीमतों की तुलना में 30-40 प्रतिशत बढे़ हुए दामों पर बिक रहे हैं वहीं सब्जियों के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि के चलते आम आदमी के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया है रसोई में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले आलू, टमाटर,प्याज का भाव करीब दोगुना हो गया है ऐसी स्थिति में लोगों को सब्जी खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है शहर के सब्जी बाजारों में महंगाई का असर दिख रहा है। टमाटर, प्याज व आलू की खरीदारी लगातार प्रभावित हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पहले किलो में इन सब्जियों की खरीदारी करने वाले ग्राहक अब आधे किलो या फिर ढाई सौ ग्राम खरीदने को मजबूर हो रहे हैं जिसके कारण सब्जी की खरीदारी पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सब्जी बाजार में कई जगहों पर सब्जी विक्रेताओं को ग्राहकों का इंतजार करते देखा जा रहा है।क्योंकि महंगाई के कारण बिक्री पर भी असर पड़ा है।दुद्धी में सब्जी की फुटकर दामों की बात करें तो आलू 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम, प्याज 60 से 70 रु0 ,टमाटर 50 से 60 रुपये ,लहसुन 160 से 180 रुपये ,परवल 80 से 100 रुपये, मूली 20 से 30 रुपये, हरा मिर्च 80 से 100 रुपये जबकि पालक 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रही है।