Sonebhadranews

 


आदिवासियों ने दादा हीरासिंह मरकाम को भावपूर्ण श्रंद्धांजलि अर्पित किया

सोनभद्र /अमरनाथ शर्मा /दुद्धी क्षेत्र के आदिवासियों ने दादा हीरासिंह मरकाम को भावपूर्ण श्रंद्धांजलि अर्पित किया है।दादा जी का जीवन काल सदैव समाज के प्रति सत्य निष्ठा भाव से समर्पित रहा है।उनके निधन से आज पूरे देश के आदिवासी समाज सहित अन्य प्रेमियों में शोक की लहर है।आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते के नेतृत्व में शुक्रवार को सायं समाज के लोगों के बीच दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि अर्पित किया। इसदौरान मुख्य रूप से विष्णु सिंह, रामनाथ,अनिल, अयोध्या ,शिवप्रसाद,प्रहलाद, रमाशंकर,रामनरेश, अशर्फी सिंह,अवधेश सिंह, रामसिंह, अमर सिंह, सौदागर सिंह ,बालगोविंद सहित अन्य कई लोग समाज के लोग मौजूद रहे।