Sonebhadranews

 


बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च, डायोसिस लखनऊ के तत्वाधान में हॉप फ़ॉर चिल्ड्रेन  के तरफ बच्चों को बांटा गया  फ़्री राशन  किट 

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ कोविड 19 महामारी में जबकि सभी स्कूल बंद हैं, ये संस्था  द्वारा रॉबर्ट्सगंज प्रोजेक्ट उरमौरा में हर गरीब बच्चों एवम उनके अभिभावकों को कई लोगों को फ्री में राशन किट का वितरण किया गया  तथा  सोसल डिस्टेंसिग  का पाठ पढ़ाते हुए मास्क लगाकर कोविड 19 से सुरक्षा के उपाय को मानक को ध्यान में रखते हुए सावधानी के उपाय भी बताया  गया।  इस अवसर पर सभी बच्चे व अभिभावक गण सभी खुश दिखे तथा संस्था के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर संस्था की तरफ से लखनऊ डियोसिस से शैलेन्द्र कुमार , राजेश टी , तथा दिनेश कुमार , फादर सुखदेव चन्द्र भास्कर , चंद्रेश , गुलाब चंद्र आदि सहित  अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे ।