कांग्रेस पदाधिकारियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया आवाज बुलंद
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत खरहरा, टोला- बरवाडाड़ में अखिल भारतीय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिला महासचिव बद्री सिंह गोड़ एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सेतराम केसरी(वि०वि०) सोनभद्र के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत एक बैठक रखी गई बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपना-अपना परिचय देते हुए ग्राम प्रधान रामविलास व सेक्रेटरी द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता करने व सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मनमानी करने का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान अपना दल का धौस देकर काफी अनियमितता किया है और घटिया किस्म की सामग्री लगाकर जितना भी निर्माण कार्य किया गया मानक के विपरीत हुआ है वहीं तीन नंबर के ईंट का प्रयोग किया गया, नाले की बालू जिसमें मिट्टी का अंश ज्यादा है उसका प्रयोग किया गया, स्थानीय बोल्र्डर का प्रयोग कर फर्जी बिल लगाकर स्टैंडर्ड रेट पर सामग्री दिखाकर भारी गमन किया गया ,बहुत से लोगों का शौचालय व आवास भी निर्माण नहीं हुआ है और पैसा निकाल कर हजम कर लिया गया है सौर ऊर्जा का अनियमित तरीके से वितरण करने से 700 की आबादी वाले गांव टोले के लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, मनरेगा में फर्जी हाजिरी मानक से ज्यादा मात्रा दिखा कर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया, निशुल्क बोर का पैसा लेकर कागज पर शत-प्रतिशत पूर्ण दिखाया गया सामुदायिक शौचालय जनहित के मुद्दे पर न होकर ग्राम प्रधान द्वारा अपने आवास पर बनवाया जा रहा हैं जो गलत है साथ ही शिवधारी अगरिया की भूमिधरी जमीन को जबरन कब्जा कर ग्राम प्रधान पोखरी और ईंट भट्ठा चला रहे हैं वही गांव की औरतों का कहना है की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की वेदना को सुनकर कांग्रेश जिला महासचिव बद्री सिंह गोड़ ने कहा कि हमारे आदिवासी गिरीवासी रहवासियों के ऊपर शासन प्रशासन एवं ग्राम प्रधान के द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है जो सराहनीय नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हैं कि इस पूरे प्रकरण की जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए अगर जल्द ही जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य हो जाएगी वहीं कांग्रेस (वि०वि०) जिला उपाध्यक्ष सेतराम केसरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों का शोषण किया जा रहा है और शासन प्रशासन के लोगों का निकाह भ्रष्ट कर्मचारियों एवं प्रतिनिधियों पर नहीं पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिला महासचिव बृजेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय बहन प्रियंका जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिले के सभी न्याय पंचायत स्तर पर किसानों और मजदूरों की हो रही समस्याओं को सुनकर सहयोगी विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द निदान करें बैठक के दौरान कांग्रेस नेता संतोष सिंह नेताम ,सूरज भारती, संदीप नारायण गुप्ता ,कमलेश ,हरिप्रसाद, ईश्वर प्रसाद गौड़, विजय सिंह, राधेश्याम, रामसूरत रामनाथ गौरीशंकर, बिहारीलाल, प्रभु नारायण सिंह, मुन्ना, भागीरथी, आदि कांग्रेस जनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे