Sonebhadranews

 



अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की बरामदगी अभियान के क्रम में एक नफर अभियुक्त रामजग साहनी उर्फ बउआ पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र नि0 चोपन गांव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के कब्जे से नाजायज एक अदद देसी कट्टा (315 बोर) का बरामद हुआ उक्त के संबंध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-15/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी ।