धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की पत्नी की हत्या
सोनभद्र / अमर नाथ शर्मा/ दिनांक 21.09.2020 को सायं 16.00 बजे थाना चोपन पर सूचना प्राप्त हुयी कि डाला से रावर्टसगंज जाने वाले राज्यमार्ग के किनारे प्रीतनगर के जगल में एक युवती की सिर कटा शव पड़ा हुआ है । इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन तिवारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मौके पर पहुचे थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अज्ञात युवती के शय के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया परन्तु स्थानीय लोग पहचान न सके । मृतका की शिनाख्त हेतु मीडिया सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया गया । इस सूचना पर थाना चोपन में मु 0 अ 0 सं 0 256/2020 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया । दिनांक 22.09.2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पा कर लक्ष्मीनरायण सोनी पुत्र शिवधारी निवासी प्रीतनगर वार्ड नं 007 थाना चोपन अपनी पुत्री शर्मीला के साथ थाना चोपन आकर शव के पहने कपड़ो , जुतो व शरीर की बनावट के आधार पर उसकी शिनाख्त अपनी पुत्री प्रिया सोनी के रूप में की गयी । तथा इनके द्वारा बताया गया की लगभग डेढ़ माह पूर्व प्रिया द्वारा बिना परिवार की सहमती के अपने घर के पास रहने वाले एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीतनगर वार्ड नं 0 07 थाना चोपन से विवाह कर लिया गया था । एजाज उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था , प्रिया इसके लिए तैयार नहीं थी जिस कारण एजाज उसे अपने घर में ना रखते हुए ओयरा स्थित एक महिला लाज में कमरा ले कर रखा था । इस बीच धर्म परिवर्तन के विषय को लेकर दोनों में बरावर विवाद होता रहता था परन्तु प्रिया तैयार नही हुयी जिस कारण उसकी हत्या एजाज द्वारा ही की गयी है । उनके द्वारा मृतका व दामाद के मोवाइल नम्बर भी बताये गये । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री आशीष श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्या ) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया , इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2020 समय करीब 05:30 बजे स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखवीर खास की सूचना पर बग्धा नाला पुल के नीचे से एजाज उपरोक्त अपने एक साथी के साथ पकड़ लिया गया
तथा अभियुक्तो की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू लोहे की राड व फावड़ा बरामदगी किया गया । पुछताछ करने पर अभियुक्त एजाज उर्फ आशिक द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शोएब के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया गया था । विवरण अभियुक्त व बरामदी निम्नवत् है : अभियुक्त का नाम पता : 01. एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीतनगर वार्ड नं 0 07 थाना चोपन जनपद सोनभद्र । 02. शोएव पुत्र मो ० यूनूस निवासी प्रीतनगर वार्ड नं 0 07 थाना चोपन जनपद सोनभद्र । बरामदगी : 01. मृतका का मोबाइल फोन मय सीम कार्ड एक अदद । 02. घटना में प्रयुक्त लोहे की राड एक अदद । 03. चाकू आलाकत्ल एक अदद । 04. घटना में प्रयुक्त फावडा एक अदद । 05. एक अदद अल्टो कार बरंग सफेद । इस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन में 257/2020 धारा 4/25 आर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अपराध का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 01. प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन तिवारी थाना चोपन सोनभद्र । 02. उ 0 नि 0 श्री प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र । 03. उ 0 नि 0 सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र । 04. उ 0 नि 0 श्री अमित सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र । 05. व 0 उ 0 नि 0 श्री अवधेश यादव थाना चोपन सोनभद्र । 06. हे 0 का 0 जगदीश मौर्या , हे 0 का 0 जितेन्द्र पाण्डेय , हे 0 का 0 अरविन्द सिंह , हे 0 का 0 विरेन्द्र कुशवाहा , का 0 हरिकेश यादव , का 0 रितेश पटेल , का 0 अमर सिंह , स्वाट टीम / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र । 07. का 0 सौरभ राय , का 0 दिलीप कश्यप , का 0 अमित सिंह , का 0 प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा इस अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।