सचिव के लापरवाही के कारण साल भर से खराब पड़े हैं दर्जन भर हैंडपंप
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धि विकास खण्ड के जोरुखाड़ गांव में रामजीव यादव के घर के पास,दयाराम भारती के घर के पास,सुरेश राम के घर के पास,श्रीकिसुन घसिया के घर के पास तथा जोरुखाड़ पंचायत भवन के पास के अलावा गांव में करीब एक दर्जन से ऊपर हैंडपंप पिछले एक साल से खराब पड़े हैं।किसी का पाइप खराब है तो किसी का वासर तो किसी का सिलेंडर खराब होकर गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं।खराब हैंडपंपों के आस पास के रहवासियों ने अपने घर से दूर आधा से एक किमी पानी के लिए दिनभर भटकते रहते हैं।और कुछ ग्रामीण तो रीवां रांची मार्ग पार करते हुए पानी के लिए जाते है।जहाँ हमेशा लोगो को किसी दुर्घटना की असंका बनी रहती है।गांव के गांव के वार्ड नं आठ के सदस्य देवनाथ यादव,वार्ड दो के सदस्य बिशुन कुमार,तथा वार्ड पाँच के सदस्य नेहरुलाल ने सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त खराब पड़े हैंडपंपों को बनवाने के लिए दुद्धि स्थित हार्डवेयर के दुकान पर ग्राम प्रधान को लेकर समान लेने के लिए गए लेकिन सचिव ने समान देने से उक्त दुकानदार को मना कर दिया।जिससे दर्जन भर हैंडपंप पिछले एक साल से खराब ही रह गया।और ग्रामीणों को दो बाल्टी पानी के लिए दर दर भटकने पड़ रहा है।गांव के राजेश,इंद्रजीत,चन्द्रजीत,अशोक, इंद्रदेव,धर्मजीत,शम्भू,रामप्रसाद आदि ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी के साथ ही जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जोरुखाड़ गांव में खराब पड़े दर्जन भर हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर हैंडपंपों को नही बनवाया गया तो हम सभी ग्रामीण विकास खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी सचिव की होगी।