Sonebhadranews



निजीकरण के विरोध में भागीदारी संकल्प मोर्चा ने जुलूस निकाल प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र/ अमर नाथ शर्मा/ जन अधिकार पार्टी के अगुवाई में भागीदारी सकल्प मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दंडित मंदिर से जुलूस निकाल प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 15 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को सौंपा। 



इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है । जिससे राष्ट्र की अपूर्णनिय क्षति होगी इसे तत्काल रोका जाए ,मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग को संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए ,बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाए ,किसानों को खाद/ बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए ।अपना दल (कमेंरावादी )के जिला अध्यक्ष इंजीनियर सी०,डी० सिंह पटेल ने कहा कि भागीदारी संकल मोर्चा एक आंदोलन का नाम है जो समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान देखना चाहता है । धरनप्रदर्शन में रामनरायन प्रजापति ,सभापति सिंह ,रवि रंजन शाक्य, रानी सिंह , अरुण मौर्य, जशवंत सिंह , समृद्धि कुशवाहा, बिनोद कुमार , चन्द्र शेखर आजाद ,विष्णु प्रसाद ,शिव कुमार सिंह ,दीप नारायण प्रजापति ,अनिल चौहान ,डॉ गिरजा प्रसाद ,अभिनव कुशवाहा, श्रीपति विश्वकर्मा ,लक्ष्मण प्रसाद, घनश्याम मौर्य, रामनरेश कुशवाहा, सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।