Sonebhadranews



गुजरात के अहमदाबाद में काम के दौरान दुर्घटना में हो गई थी मौत।चार घण्टे बाद तहसीलदार की मौजूदगी में एम्बुलेंस से उतरा शव

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विंढमगंज थाना छेत्र के महुली गांव के झझरिटोला निवासी मनीष कुमार पुत्र विंध्याचल विश्वकर्मा उम्र करीब 17 वर्ष पिछले करीब डेढ़ महीना पूर्व ही छेत्र के कुछ साथियों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी कम्पनी में पाइपलाइन में काम करने गया हुआ था।जिसमें बताया जा रहा है कि 19सितम्बर की शाम लगभग सात आठ बजे काम से वापस आते समय किसी वाहन के चपेट में आ गया जिसे कम्पनी तथा साथियों ने पास ही किसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां करीब दो घण्टे बाद ही उसकी मौत हो गई।मंगलवार को एम्बुलेंस से जैसे ही उक्त किशोर का शव महुली गांव में उसके घर पहुंचा कोहराम मच गया।तथा ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया तथा एम्बुलेंस से शव न उतारने का फैसला कर लिया।परिजन दस लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे थे और कम्पनी के लोग 25हजार सहायता नकद देने तथा बीमा क्लेम दिलाने की बात कर रहे थे।गांव में हंगामा तथा बढ़ते तनाव को देखते हुए ढाई बजे दुद्धि तहसीलदार वृजेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर एम्बुलेंस से शव उतरवाया।तथा कम्पनी से मृतक के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता राशि दिलवाने की बात कही।वहीं कम्पनी द्वारा 25हजार रुपए नकद दाह संस्कार हेतु तुरंत दिया गया।मृतक अपने घर का दो भाइयों में सबसे बड़ा लड़का था।तथा काफी गरीब परिवार से था।बड़े पुत्र की मौत से माता पिता के साथ ही पास पड़ोस के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।