Sonebhadranews



 भागीदारी संकल्प मोर्चा ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 सोनभद्र /अमर नाथ शर्मा/ जन अधिकार पार्टी  के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबू सिंह कुशवाहा जी के आह्वान पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में क्रीमी लेयर के विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित 15 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं मंडल अध्यक्ष डॉ0 भागीरथी सिंह ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमी लेयर की व्यवस्था समाप्त की जाए अथवा क्रीमीलेयर की सीमा कम से कम पन्द्रह लाख किया जाए । राष्ट्रीय सम्पत्ति का किसी भी दशा में  निजीकरण न किया जाए , अन्य वर्गों की तरह पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति दिया जाए , यूरिया खाद की कालाबाजारी को तत्काल रोका जाए वह आपूर्ति बढ़ाए जाने की मांग किया । अपना दल कमेंरा वादी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर सीडी सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में हो रहे पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न पर तत्काल रोका जाए , आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था की जाए, किसानों को खाद बीज कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए एवं पूरे देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू किए जाने की मांग किया । प्रदर्शन में सभापति सिंह, रविरंजन शक्य ,गिरजा प्रसाद , रविशंकर विश्वकर्मा , अभिनव मौर्य , विष्णु सिंह ,  अनिल कुशवाहा , घनश्याम , मोतीलाल , सुदामा , सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित रहे