Sonebhadranews

 



जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डल

 सोनभद्र /अमर नाथ शर्मा/ पिछले 10 दिनों से धांगर/धंगड़ जाति का अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है l जिसके कारण बच्चों का विद्यालय में दाखिला,  सरकारी,  गैर सरकारी संस्थानों में  जाति प्रमाण से सम्बंधित कार्यों में व्यवधान पैदा हो रही है l इसी सम्बन्ध में आज धांगर/धंगड़ समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मांग पत्र दिया l ज्ञापन में  प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गयी है l प्रतिनिधि मण्डल में धांगर सभा के अध्यक्ष रामाधार,  उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना धांगर,  हरिप्रसाद धांगर, आईपीएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य  जितेन्द्र धांगर, रामराज धांगर एवं राजकरन धांगर उपस्थित रहे l