Sonebhadranews

 

ओबरा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया 

 सोनभद्र /अमरनाथ शर्मा /पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.08.2020 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त चंदन शाह पुत्र स्व0 प्रसाद साह निवासी सेक्टर नंबर-8 व रामव्रत स्वीपर पुत्र रामचंद्र निवासी सेक्टर 4 स्टेट बैंक के पीछे थाना-ओबरा, सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3.300 किग्रा नाजायज गाजा बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/2020 व 114/2020 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।