गहमा गहमी के बीच हुआ शाखा प्रतिनिधि हेतु तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा लि0 दुद्धी सोनभद्र में 26 अगस्त बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फार्म बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। तीन प्रत्याशियों ने फार्म खरीदा था। जिसमे तीनो प्रत्याशी जुबेर आलम, रमाशंकर, मनोज कुमार ने नामांकन प्रक्रिया पूरा किया। इसकी जानकारी आरओ तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश कुमार अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी सूर्यबली मौर्य ने दिया। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करना।
27 अगस्त नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरिक्षण
28 अगस्त नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिया जाना, चुनाव चिन्हों का आवंटन, अंतिम नाम का निर्देशन का प्रदर्शन
01 सितबंर मतदान 10 बजे से 4 बजे तक, मतगणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा किया जाएगा।
इस चुनाव में सुरक्षा के दृष्टि से एसएसआई बंशनरायन यादव, एसआई इनामुल हक़्क़, सहित मय फोर्स मौजूद रहे।