एच ई एस कंपनी के कर्मचारियों ने गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विण्ढमगंज कोरोना संकटकाल में हर पर्व त्यौहार फीका होते जा रहा है गणेश चतुर्थी के अवसर पर विण्ढमगंज के कोलिनडुबा गाँव में एच ई एस कंपनी के कर्मचारियों ने गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया पहले यहां स्थापित गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए आज पड़ोस के गांव के लोग आते थे लेकिन करो ना संकटकाल के कारण कंपनी के कर्मचारियों ने बाहर से आने वाले किसी को भी मना कर दिया है सिर्फ कंपनी के दर्जनभर कर्मचारी प्रतिमा रखें सोशल डिक्टेंस पालन करते हुए पूजा पाठ किया