करंट की चपेट में आने से दुद्धी कोतवाली में तैनात होमगार्ड मौत
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ कोतवाली दुद्धी में होमगार्ड के पद पर तैनात कर्मी प्रदीप कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम ब्रिज निवासी कालिंजर गांव पकरी विंढमगंज सोनभद्र में आज जब अपने खेत में सूत्रों की माने तो धान की फसल में सिंचाई करने के उद्देश्य से खेत में उतरा तो बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा पड़ा था और पानी में करंट का प्रवाह हो रहा था की चपेट में आने से मौत हो गई निजी वाहन के द्वारा परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर तैनात चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । मौके पर कोतवाली दुद्धी के एसआई संतोष कुमार सिंह मैं फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे , पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही समाचार लिखे जाने तक रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल था । जर्जर विद्युत तार के कारण आए दिन इस तरीके की हादसा हो रहे हैं जिसे संज्ञान लेकर जर्जर तार को युद्ध स्तर पर बदले जाने की आवश्यकता है जिससे जनधन की हानि होने से रोका जा सके ।