Sonebhadranews



मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने से चोपन ब्लाक पर किया प्रदर्शन

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ ब्लाक चोपन अधिशासी अधिकारी को मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न होने के बारे में अवगत कराते हुए ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला पदाधिकारीयों द्वारा ध्यान आकर्षित कराते हुए कांग्रेस जिला महासचिव बद्री सिंह गोड़ व कांग्रेस विचार विभाग के जिला उपाध्यक्ष सेतराम केशरी ने विकासखंड ब्लॉक् चोपन के अधिशासी अधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि अगर गरीब मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द एक 1 हफ्ते के अंदर नहीं किया गया  तो कांग्रेस कमेटी   अनिश्चित कालिन धरना देने के लिए बाध्य हो जाएगी । जिसमें कांग्रेसी विचार विभाग जिला सचिव बलवंत कुशवाहा ,कांग्रेस नेता संतोष सिंह नेताम, बबलू गुप्ता, पहलाद,बबलू, अजय, श्रीराम, शिव सागर बियार,पारस सिंह गोड़ एवं अन्य कांग्रेसजनों के साथ तमाम ग्रामीण मजदूर उपस्थित रहे