जिला अध्यक्ष युवजन सभा के बबलू धांगर जी का विधानसभा घोरावल में युवाओं द्वारा हुआ जोरदार स्वागत
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/जिला अध्यक्ष युवजन सभा व दिनेश अग्रहरि जिला अध्यक्ष व्यापार सभा का आज विधानसभा घोरावल में जिला अध्यक्ष बनने के उपरांत प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए और आज कुछ युवा साथियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे जी के विचारों और कामों से खुश होकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा जिसमें राम सिंह यादव. कृष्णा पांडेय .सोनू पाठक .रमेश यादव .अजय .इकराम. रिंकू. आकाश. शंभू पाल. व कई अन्य लोगों ने भी सदस्यता ग्रहण की