Sonebhadranews



विंढमगंज रेन्ज में मुख्य वन संरक्षक ने जाना पौधरोपण का हाल व अवैध जोत व कटान का भी लिया जायजा।

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विंढमगंज वन रेन्ज के अंतर्गत सुइचट्टन, फुलवार, बगरवा,बासीन आदि  छेतों में हुए  पौधरोपण का रविवार को मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आर सी झा ने मौके पर अस्थलीय निरीक्षण किया।धूप व बिना पानी के सूखे पौधों के जगह पर नया दूसरा पौधा लगाने के लिए संबंधित रेंजर को निर्देश दिया।तथा रेन्ज में सुरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए वन माफियाओं की सूची में डालने के लिए निर्देशित किया।साथ ही यह भी कहा कि  यह इलाका काफी गरीब व पिछड़ा है यहां के लोग अनपढ़ व भोले भाले है।इन्हें अगर किसी ने गुमराह कर वन भूमि पर अतिक्रमण कराने के लिए प्रेरित करता है तो उसे गोपनीय ढंग से पता कर उसके खिलाफ भी वन अधिनियम के साथ ही साजिस रचने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराएं।इसके बाद रेन्ज के जंगलों में कटे हुए पुराने पेड़ों की भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।इस मौके पर डी एफ ओ रेनुकूट एम पी सिंह,उडकडल प्रभारी मनमोहन मिश्रा, इस डी ओ कुंजमोहन वर्मा आदि लोग मौजूद थे।