Sonebhadranews

 

पीस पार्टी चलाएगी हस्ताक्षर अभियान, अतहर कुरैशी

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पीस पार्टी जिलाध्यक्ष अतहर कुरैशी ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि करोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तथा महामारी रोक पाने में अक्षम भाजपा सरकार खामोश रहकर तमाशाई बनी हुई है अपहरण फिरौती बलात्कार हत्या जैसे जघन्य अपराध प्रदेश में आम हो चले हैं अपराधियों का कोई अंकुश नहीं  रह गया है जमाखोरी कालाबाजारी के चलते महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश में अशांति वह अराजकता व्यापक है भाजपा हताश में अपनी  विफलता छुपाने वह आम जन का ध्यान भटकाने के लिए सरकार की गलत नीतियों के विरोध वाले विपक्षी नेताओं का दमन उत्पीड़न कर रही है इसी क्रम में बिना किसी आपराधिक कृत्य के रंजिश की बुनियाद व झूठे आधारों पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब(सर्जन)व पूर्व विधायक,पर फर्जी आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया गया,तथा बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून द्रश्य का भी आरोप लगा दिया है। जो गैरकानूनी और संविधान के विरुद्ध है। अतहर कुरैशी ने बताया कि, पीस पार्टी संपूर्ण उत्तर प्रदेश में  इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0मो0अय्युब को रिहा करने के समर्थन में कल 23 अगस्त से 19 सितंबर 2020 तक हस्ताक्षर अभियान चला कर समर्थन जुटाने का कार्य करेगी।जिसके लिए प्रत्येक जनपद से 10000 आम नागरिकों से हस्ताक्षर कराकर महामहिम राज्यपाल महोदय,उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किया जायगा।