थाना बभनी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-104/2024 धारा 354, 376, 313, 384, 343, 504 भादवि व 3/4, 5j(ii)/6,7/8 Pocso Act से सम्बन्धित मामले में वांछित चल रहे 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



थाना बभनी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-104/2024 धारा 354, 376, 313, 384, 343, 504 भादवि व 3/4, 5j(ii)/6,7/8 Pocso Act से सम्बन्धित मामले में वांछित चल रहे 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अमर नाथ शर्मा 

सोनभद्र /श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-16/17.11.2024 को थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना बभनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2024 धारा 354, 376, 313, 384, 343, 504 भादवि व 3/4, 5j(ii)/6,7/8 Pocso Act से सम्बंधित प्रकरण में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.धर्मेन्द्र केसरी पुत्र रामदेव निवासी ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र-40 वर्ष व 2.तपस राय पुत्र तपन राय निवासी मंडल पास पोस्ट मोरवा धाम थाना गाय घाट जिला उत्तर परगना बेस्ट बंगाल उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रा0नि0 सदानन्द राय थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।

2. उ0नि0 सरफराज हुसैन थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।

3. हे0का0 अक्षय यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।

4. हे0का0 भरत यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।

5. हे0का0 प्रदीप सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।