अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव जनाब महताब आलम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
राम प्रताप
अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव जनाब महताब आलम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष जनाब शिबू शेख जी को जिला उपाध्यक्ष एवं जिला महासचिव श्री संतोष पटेल श्री दिनेश केसरी जी को जिला सचिव एवं श्री संतोष कनौजिया जी को जिला सचिव बनाए जाने पर माला फूल पहनकर स्वागत समारोह किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि हम सबकी नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी एवं हम सबके नेता माननीय आशीष पटेल जी के हाथों को मजबूत बनाना है और उन्होंने ओबरा में निवासरत सिंबू शेख जी को जिला उपाध्यक्ष एवं श्री संतोष पटेल जी को जिला महासचिव एवं श्री दिनेश केसरी जी को जिला सचिव एवं श्री संतोष कनौजिया जी को जिला सचिव सोनभद्र की मुख्य बॉडी में जगह देकर जो ओबरा का गौरव बढ़ाया है उसके लिए हम सभी कार्यकर्ता अपने नेता का हृदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने प्रत्येक समाज के लोगों को मौका दिया है डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी चाहते थे कि कमेरा समाज हर हाल में आगे बढ़े चाहे कुछ भी हमें करना पड़े उनके लिए रोटी कपड़ा और मकान का अधिकार दिलाना और प्रत्येक नागरिक को मतदाता पेंशन दिलवाले के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे सभी कार्यकर्ताओं ने उक्त पदाधिकारी का माला पहनकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी नेता माननीय अनुप्रिया पटेल और माननीय आशीष भैया का धन्यवाद व्यापित किया मुख्य रूप से श्री धनराज सिंह वरिष्ठ नेता , श्री रामविलास सिंह वरिष्ठ नेता,श्री राजकुमार यादव जिला उपाध्यक्ष युवा मंच, जनाब इमरान खान वरिष्ठ नेता, जनाब शरीफ खान वरिष्ठ नेता , श्री विकास कुमार गौड़ विधानसभा अध्यक्ष , श्री ऋषभ मिश्रा विधानसभा महासचिव,श्री पारसनाथ चौधरी सेक्टर अध्यक्ष, श्री रजनीश पांडे सेक्टर अध्यक्ष, मोहम्मद नायर,जनाब अरमान अली सोनू, श्री राम अग्रहरि, श्री सज्जन अग्रहरि, मोहम्मद आरिफ ,श्री मनोज कनौजिया,श्री सूरज पासवानश्री अश्विनी शर्मा, श्री विजय शंकर, मोहम्मद इस्लाम, आदि सैकड़ो लोग ने अपना दल एस की नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी माननीय आशीष भैया का धन्यवाद ज्ञापित किया और सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया