बच्चो को योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए शिक्षा की ओर जोडा जाये- रोमी पाठक

 


बच्चो को योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए शिक्षा की ओर जोडा जाये- रोमी पाठक 

अमर नाथ शर्मा 

आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को विकास भवन मे बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु आयोजित कार्यशाला मे  जिला बाल संरक्षण अधिकारी के आदेश  के क्रम में  संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों के मुख्य सेविकाओ को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए स्पान्सरशीप योजना के पात्रता हेतु शर्तो के बारे मे बताया गया ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल योन शोषण रोकथाम हेतु विस्तृत  बिन्दुवार बताया गया  साथ ही यहीभी  बताया गया कि दिनांक 23 व 24 जनवरी 2024 को जनपद के सभी  ब्लाक मे मुख्यमन्त्री  कन्या सुमंगला योजना एवं स्पान्सरशीप योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से  लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से मेगाईवेन्ट कैम्प का आयोजित  किया गया है जिसमे तत्काल मौकेपर पर ही आवेदन कराया जायेगा।

मौकेपर पर संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, साधना मिश्रा HEW, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से अनिल यादव, बजरंग सिंह, मुख्य सेविका रश्मि जायसवाल, मिना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।