राजगढ़ चरवाहों की पिटाई से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत

 


राजगढ़ चरवाहों की पिटाई से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत

रविन्द्र सिंह (सवांददाता)

राजगढ़/मीरजापुर

 खेत मे बोई गई टमाटर व धान की फसल को चरा रहे चरवाहों को मना करने के लिए खेत पर पहुंचे किसान की चरवाहों ने जमकर पिटाई कर दी।चरवाहों की पिटाई से गम्भीर रूप से जख्मी किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा पोखरौद गांव निवासिनी रेखा देवी ने सोमवार को राजगढ़ थाना पर तहरीर दी। दी तहरीर में उसने बताया कि उसका पति 25 वर्षीय शिवपति कोरी किसान था और बघौड़ा पोखरौद में टमाटर व धान की खेती किया है। 23 नवंबर को आरोपी बाबा यादव, शैलेश यादव, सूरज यादव, नीरज यादव, मिठाई यादव तथा राजू यादव समस्त निवासीगण सेमरी,बघौडा पशु लेकर खेत पर पहुंचे और उसके पति शिवपति द्वारा बोई गई टमाटर व धान की फसल को पशुओं से मनमाने तरीके से चराने लगे। जब उसके पति ने मना किया तो उपरोक्त सभी आरोपी आक्रोशित हो गए और लामबंद होकर लाठी डंडों तथा लात- घूसों से उनकी जमकर पिटाई कर दिए, जिससे किसान शिवपति कोरी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने घायल किसान को वाराणसी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस को तहरीर दिया था। किसान की पत्नी रेखा देवी की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध राजगढ़ थाना में एससी एसटी सहित मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही में जुटी थी कि इसी बीच इलाज के दौरान घायल किसान की 24 नवंबर की रात मौत हो गयी। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक किसान की पत्नी रेखा देवी ने सोमवार को राजगढ़ थाने पर पहुचकर उक्त आरोपियों द्वारा उसके पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पहले से ही एससी एसटी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अब हत्या की धारा भी बढ़ाई जाएगी।