धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान ने उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सोनभद्र योग महोत्सव का कराया भव्य आयोजन - योग गुरु आचार्य अजय पाठक

 


धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान ने उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी  ऐतिहासिक सोनभद्र योग महोत्सव का कराया भव्य आयोजन -  योग गुरु आचार्य अजय पाठक 

राम प्रताप 

धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के आयोजन एवम उत्तर प्रदेश योगसना स्पोर्ट्स एसोशिएशन की सम्बद्धता से सोनभद्र योग महोत्सव 2023 का ऐतिहासिक भव्य आयोजन क्लब -एक ओबरा सोनभद्र में किया गया । धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक कहा कि योग प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना फिट इंडिया के तहत रोगमुक्त इंडिया का निर्माण करना है और आदिवासी समुदाय के लोगो को योग जानकारी देना है । उक्त कार्यक्रम में जिसमे योग & कला प्रतियोगिता में लगभग छब्बीस सौ प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन किया और हजारों विभिन्न जिले ( सोनभद्र,वाराणशी,मिर्ज़ापुर,फतेहपुर,बागपत,लखनऊ, कानपुर,कौशाम्बी) एवम धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के सभी प्रदेश ( झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,) के पदाधिकारियों कार्यक्रम  में प्रतिभागियों किया एवम  सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन एवम दूर से आये प्रतिभागियों के सुबह का नास्ता और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई थी संस्थान की तरफ से की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री आशीष पटेल जी एवम कार्यक्रम मार्गदर्शक सांसद पकौड़ी लाल कोल जी एवम विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कि धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक सोनभद्र महोत्सव 2023 के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं और हर सम्भव का भरोसा दिलाया । धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान की झारखंड की प्रदेश प्रभारी अंशिका पटेल & एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष/उत्तर प्रदेश की प्रभारी वर्णिका आर्य ने भी मुख्य अतिथि के सामने योग का प्रदर्शन किया और साथ ही साथ विभिन्न जिले से आये सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की निणार्यक/जज की भूमिका में भी सहयोग किया । कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता में जज की भूमिका प्रिय अनुज राज्यपाल पुरस्कृत चंदन कुमार ने किया । कार्यक्रम में संचालन धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के राष्ट्रीय प्रभारी विनय श्रीवास्तव जी ने किया । कार्यक्रम सह प्रभारी में धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के आयुष बंसल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम सोनभद्र के इतिहास का सबसे बड़ा एवम भव्य योग महोत्सव बनकर सामने आया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान की  झारखंड एवम उत्तर प्रदेश की प्रभारी की प्रदेश प्रभारी अंशिका पटेल और वर्णिका आर्य ,सोनांचल मंच के अध्यक्ष अशोक यादव , कार्यक्रम सह मंत्री विकाश अग्रहरि, सभासद आंनद जायसवाल,विजय ,बहादुर ,अविनाश शान,अभिषेक अग्रहरी ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया एवम सभी विद्यार्थियों को समय समय पर पानी एवम अन्य संशाधन उपलब्ध कराया ।