थाना कोन पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 69 राशि गौवंश को बरामद कर मौके से 01 नफर तस्कर हिरासत में
थाना कोन पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 69 राशि गौवंश को बरामद कर मौके से 01 नफर तस्कर हिरासत में
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.01.2022 को थाना कोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पड़रछ (नौटोलिया मदरिया) के पास से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे कुल 69 राशि गोवंश बरामद कर मुक्त कराया गया तथा मौके से एक नफर बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया । इस दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर कुछ अन्य तस्कर फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
*01.* एक नफर बाल अपचारी ।
*बरामदगी का विवरण -*
*01.* 69 राशि गोवंश ।
*पुलिस टीम का विवरण -*
01. प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
02. व0उ0नि0 अफरोज आलम, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
03. हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
05. हे0का0 संजय चौहान, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
06. हे0का0 संतोष यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
07. हे0का अख्तर फिरोज, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
08. का0 पंकज यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
09. का0 सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।