दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे संघर्ष समिति के लोग
दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल के लिए लग रहे टेंट को पुलिस ने हटवाया
● परमिशन नही होने की हवाला देकर टेंट हटवाया
● कोतवाली पुलिस ने बगैर परमिशन लग रहे टेंट लगाने से रोका
● दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद
● तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात
● दुद्धी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बगैर परमिशन होने जा रहे भूख हड़ताल को लेकर लोगों से कर रहे हैं बात
● कोतवाल ने कहा बगैर परमिशन कोई भी कार्यक्रम नही होंगे आयोजित