Sonebhadranews




थाना शक्तिनगर  पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं में संलिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.08.2021 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-104/2021 धारा-380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दिवाकर शर्मा पुत्र श्री राज नारायण शर्मा निवासी बीना कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या-यू0पी0 64 एस  7787 को बरामद किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. दिवाकर शर्मा पुत्र  राज नारायण शर्मा निवासी बीना कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर (यू0पी064 एस  7787)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय चौकी प्रभारी बीना,थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
2. का0 शुभेद्र उपाध्याय चौकी बीना ,थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
3. का0 मंगला प्रसाद गुप्ता चौकी बीना ,थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
4. का0 विकास मिश्रा चौकी बीना ,थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।