Sonebhadranews





 

 पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मेंं केक काटकर मनाया गया डॉक्टर डे

सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित सदर कोतवाली के पास पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिसर में गुरुवार को डॉक्टर डे पर प्रबंधक के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया डॉक्टर डे आयोजित की गई गोष्टी डाला गया प्रकाश। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे प्रबंधक पवित्र कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 2021 की शुभकामनाएँ हिंदी में: हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप मैं मनाया जाता है वही हम सबके जिंदगियों से बढ़कर एक जिंदगी है जो डॉक्टर के नाम से जुड़ी हुई है बड़े से बड़े महामारी आप सभी पद जैसे आपातकाल में भी किसी प्रकार से अपने आपको समाज से दूर ना करते हुए हम सभी की समस्याओं से लड़ना और हमें निरंतर हिम्मत दिलाते हुए लोगों की जिंदगी य के साथ

जुड़ कर उनके विश्वास को समाज में एक नई दिशा के रूप में प्रकट करना सिर्फ डॉक्टरों के ही हित में है जो कि वकट से विकट समस्या उनके सामने उत्पन्न हो उसके बावजूद वह अपने मरीजों के साथ
उसी बर्ताव से पेश आएंगे जैसे कि उनको आना चाहिए आज डॉक्टर डे है इस पर हम सभी जिला प्रदेश देश के उन सभी डॉक्टरों को सम्मान देते हैं जो कि समाज में एक अहम भूमिका निभाते हुए लोगों के साथ मित्रवत संबंध अर्पित करते हुए दुख सुख में भागीदारी उत्पन्न करते हैं श्री मौर्या ने बताया पिछले 2 वर्षों से लगातार कोविड-19 जैसे बड़े महामारी में भी कितनों ने अपने भाई परिवार और अपने सगे का साथ छोड़ दिया उसके बावजूद अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हम उन सभी डॉक्टरों का सम्मान करते हैं और जो आज हम लोगों के बीच में नहीं हैं उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति के लिए उस परमात्मा से दुआ मांगते हुए उनके परिजनों को हिम्मत दे और सही मार्गदर्शन मिले। अंत में प्रबंधक  द्वारा अस्पताल के सभी डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ व सम्मान भेंट देकर सम्मानित किया और सब का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर डॉ अनूपमा मौर्य, डॉ जेएस गुप्ता, डॉक्टर अखिलेश मौर्या , डॉ पूजा मौर्य,  डॉ अंजनी सिंह,  राहुल, सनिया, सविता ,खुशबू,  कंचन ,रीना, प्रदीप, बृजेश आदि लोग मौजूद रहे।