जामा मस्जिद दुद्धी में ईद की नमाज पाँच लोगो ने कोविड नियम को पालन करते हुए लोगो ने नमाज अदा की
दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/दुद्धी में ईद के मौके पर जामा मस्जिद दुद्धी में कोविड(19) नियम को पालन करते हुए 6:30 बजे 5 लोगो ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की। नमाज के बाद जामा मस्जिद के सैकेट्री फत्तेह मोहम्मद खान,सेराज खान (सम्पादक-क्राइम जर्नलिस्ट),कुतुब खान,सुरक्षा की दृष्टि से राम आशीष पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी,पंकज सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुद्धी सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे,ईद के मौके पर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद लोगो ने दिए।अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करते।