Sonebhadranews

 


21 वाहनों को एसडीएम दुद्धी व , सी ओ व  खनन निरीक्षक, एआरटीओ आदि ने बीना रवन्ना व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध  की विधिक कार्रवाई                           

 दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी तहसील अंतर्गत उप जिला अधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से बिना रमन्ना व ओवरलोड वाहनों का संचालन कर रहे 21 ट्रकों को सचल दस्ते के द्वारा पकड़ा गया, जिसमें म्योरपुर थाना अंतर्गत 12 वाहनों बभनी थाना अंतर्गत एवं 3 वाहनों को, हाथीनाला थाना अंतर्गत 6 वाहनों को बिना रवन्ना के  ओवरलोडिंग कर परिवहन करते  हुए पकड़ा,  इससे पूर्व भी उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के नेतृत्व में कई बड़ी कार्यवाही खनन माफियाओं के खिलाफ की गई है, शासन के निर्देश के क्रम में उक्त कार्रवाई से अवैध परिवहन कर रहे वाहन  संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है, उक्त कार्रवाई कल रात्रि में की गई,  इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी  रमेश कुमार,  पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव,  खनन निरीक्षक बीके दत्ता,  एआरटीओ पीयूष राय,  प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर व कुंदन कुमार सहित सचल दस्ता टीम कार्रवाई में सम्मिलित रहे l