Sonebhadranews

 


फांसी लगाकर महिला ने की  आत्महत्या,मौत

कोन(मुन्ना लाल जायसवाल)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला किशुनदेला जोत मे बुधवार की रात्रि मे अपने ही घर मे एक महिला कुसुमरी देवी 45 वर्ष पत्नी गणेश भुईयां ने बडेर के सहारे दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात प्रकाश मे आया है।खबर मिलते ही मध्य रात्रि मे पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि भेज दिया।

इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया की बुधवार को देर रात्रि मृतक के पति के सुचना पर मौके पर गया तो अपने कमरे मे अन्दर से बेढी लगाकर कमरे के बडेर के सहारे दुपट्टा से झुलती मिली जो इनदिनों मानसिक विक्षिप्त रह रही थी उस समय घर के अन्य सदस्य खलिहान मे थे कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि भेज दिया गया है।