Sonebhadranews

 


50 लाख के विद्युत बकाया  ना चुकाने से एचईएस दफ्तर कुर्क,कम्पनी ने कहा जबरन थोपी जा रही पेनालिटी

दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ अमवार में कनहर बांध का निर्माण करा रही  कारदायी संस्था  एचईएस कंपनी  की दफ्तर को कल शाम अमवार पहुँची  राजस्व विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के निर्देश पर  सील कर दिया वहीं कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया| इसके साथ ही साथ 5 हाइवा वाहन ,1 टैंकर, दो डीजल पम्प को भी कुर्क कर लिया गया और इसकी सुपुर्दगी कंपनी के एकॉउंटेंट सत्यनारायण राजू को सुपुर्दगी दे दी गई| राजस्वकर्मियों ने बताया कि कंपनी के उपर 50 लाख सत्ताईस रुपये की विद्युत बकाया देय है ,विद्युत विभाग ने आरसी जारी कर राजस्व विभाग को वसूली के लिए सौप दिया है , राजस्व विभाग ने बकाया चुकाने को नोटिस जारी की थी 

जब बकाया नहीं चुकाया गया तो उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कल शाम दफ्तर को कुर्क कर दिया गया| दफ्तर सील होने की कार्रवाई होते ही  कंपनी के कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी |कुर्क करने गए टीम में कन्नीलाल गुप्ता संग्रह अमीन,दल सृंगार मिश्रा , रविन्द्र कुमार ,सियाराम तिवारी ,शेष कांत मिश्रा व अमवार चौकी के पुलिस के जवान मौजूद रहे|

उधर कंपनी के एकॉउंटेंट सत्यनारायण राजू ने बताया कि कंपनी ने 2016 से बैचिंग प्लांट चलाने के लिए कुदरी में  500 केवीए का  मैकेनिकल कनेक्सशन लिया था जिसका बिल नियमित भरा जा चुका है और फरवरी 2020 से उस कनेक्शन को विच्छेदन करा लिया गया है, जिसकी अर्जी दी गयी थी ,तब से अभी तक कोई बिल भी नही आया और पोर्टल में भी डिस्कनेक्शन दिखा रहा है अब विद्युत विभाग ने जबरन अब कंपनी के उपर पेनालिटी थोप दिया है|