Sonebhadranews




 एसडीएम दुद्धी ने सामुदायिक स्वा०केंद्र का किया औचक निरीक्षण 

एन आर सी का मतलब भी नही बता पाए सीएचसी के डॉ

दुद्धी एन आर सी में कुपोषित बच्चो को 14 दिन के इलाज का समय होता हैं

दुद्धी -सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी सीएचसी में आज औचक निरीक्षण करने आये उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान समूह द्वारा हॉस्पिटल कैम्पस में खाने पीने वाली सामान का निरीक्षण किया। जिसमें समोसे और नमकीन खुला होने की वजह से एसडीएम रमेश कुमार ने होटल संचालक को फटकार लगाया।  अगर इस तरह से खाने पीने की सामग्री लोगो मे बेचोगे तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी और दुकानदार संचालक को हिदायत दिया कि इस तरह से खुले में रखकर खाने पीने वाला सामग्री बेचोगे तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने कुपोषित बच्चो के लिए खुली एन आर सी सामुदायिक स्वा0 केंद्र के प्रथम तल्ल पर  कुपोषित बच्चो के देखभाल,इलाज, खाने, पीने और खेलने और सुचारू रूप से देखभाल से हो रहा हैं या नही उन चीजों पर अपनी निगाहे रखी। प्रभारी डॉ संजीव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषित  बच्चो के इलाज और सुचारू रूप से रख रखाव देख भाल करने के लिए 14 दिनों तक देख भाल किया जाता हैं। उसी के जांच में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार आज लगभग 3 बजे औचक निरीक्षण किया जिसमें कुपोषण बच्चो के देखभाल के लिए और रख रखाव खाने पीने तथा नाप तोल सभी चीजों के लिए जानकारियां ली और प्रभारी डॉ संजीव से कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारियां भी लिए और उस सम्बंधित दिए।प्रभारी डॉ संजीव जानकारियां देते हुए बताए कि अब तक दिनांक 3/11/ 2020 से कुल 22 बच्चे आ चुके हैं। किसान मजदूर गांव क्षेत्र से आते हैं किसानी और काम काज की वजह से समय नही देने पाते है इसी लिए सुचारू रूप से कुपोषण बच्चो को देख रेख नही होने पा रहा हैं जबकी 14 दिन रखने का समय रहता हैं।