थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लोगों में कम्बल का वितरण किया गया
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 30.01.2021 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्र के ग्राम मऊकला में जनचौपाल आयोजित किया गया तथा गरीब व जरुरतमंद लोगों में ठण्ड के दृष्टिगत कुल 150 अदद कम्बल का वितरण किया गया । इस मौके पर उ0नि एस खान सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।