थाना करमा पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियना के क्रम मे आज दिनांक 19-01-2021 को थाना करमा पुलिस द्वारा 02 पिकअप वाहनों से 12 राशि गाय एवं बैल बरामद कर 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः1-विकास पटेल पुत्र विजय चौधरी निवासी हलमंता, थाना-नगर उटारी,गढ़वा झारखंड 2- विकास तिवारी पुत्र जीत नारायण तिवारी निवासी तेला गयापुर, थाना-हंडिया,जनपद प्रयागराज 3- सोनू पुत्र अलीशेर खाँ नि0दुमहर थाना बभनी सोनभद्र को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-07/21 व 8/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को मा. न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- विकास पटेल पुत्र विजय चौधरी निवासी हलमंता, थाना-नगर उटारी,गढ़वा झारखंड ।
2- विकास तिवारी पुत्र जीत नारायण तिवारी निवासी तेलागयापुर,थाना-हंडिया,जनपद प्रयागराज।
3- सोनू पुत्र अलीशेर खाँ निवासी डुमहर थाना बभनी सोनभद्र ।
*बरामदगीः-*
1- 12 राशि गाय एवं बैल
2- 02 पिकअप वाहन
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1- व.उ.नि. श्री बजरंगबली चौबे थाना करमा सोनभद्र ।
2- उ.नि. श्री राजेश पान्डे थाना करमा सोनभद्र ।
3- उ.नि. श्री शेष नाथ यादव थाना करमा सोनभद्र ।
4- हे.का. बृजेश यादव थाना करमा सोनभद्र ।
5- हे.का वाजिद अली थाना करमा सोनभद्र ।
6- हे.का रमेश यादव थाना करमा सोनभद्र ।