Sonebhadranews



 77 रनों के अंतराल से हिंडाल्को को हरा अनपरा क्वार्टर फाइनल में

रविवार को अनपरा भिड़ेगी मेजबान टीसीडी से

एसडीएम दुद्धी ने अनपरा के अंकित को दिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

दुद्धी, सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ अनपरा टीम के  49 रनों की पारी खेलने व 2 विकेट अर्जित करने वाले अनपरा के अंकित की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अनपरा की टीम ने हिंडाल्को को 77 रनों के भारी अंतराल से हरा कर क्वार्टर फाइनल खेलने की हकदार हो गई। अनपरा अपना दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल के रूप में रविवार को मेजबान टाउन क्लब के विरुद्ध खेलेगी। मैच की बावत जानकारी देते हुए टाउन क्लब के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार की मैच का टॉस हिंडाल्को के कप्तान जीएन सिंह ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए अनपरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। अनपरा के बल्लेबाजों में कप्तान रवि चौधरी ने 5 छक्का और 7 चौकों की मदद से 35 बाल पर 55 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अंकित ने 3 छक्का और 5 चौके की मदद से 26 गेंदों पर 49 रन बनाया। अन्य बल्लेबाजों में निखिल 24 व कृष्णा बे 20 रन बनाए। हिंडाल्को के गेंदबाजों में शक्ति सिंह ने अपने निर्धारित कोटे के 4 ओवरों में 43 रन खर्च करके 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा उमैर को 2 तथा पंकज को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हिंडाल्को की टीम 18.1 ओवर में मात्र 116 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। हिंडाल्को के बल्लेबाजों में रवि ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 38, शक्ति 21, उमैर खान 19 व अमन ने 16 रन ही बना सके। अनपरा के गेंदबाजों में कार्तिक अपने कोटे के 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। अन्य गेंदबाजों में अंकित व विश्वजीत को 2-2 विकेट मिला। इस प्रकार अनपरा की टीम ने हिंडाल्को को 77 रनों के भारी अंतराल से हराकर  क्वार्टरफाइनल चक्र में प्रवेश कर गई।  मैच में 49 रन बनाकर दो विकेट अर्जित करने वाले अनपरा के खिलाड़ी अंकित को मैन ऑफ द मैच घोषित कर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन जायसवाल व इरफान, कमेंट्री सुनील जायसवाल, सलीम खान व वरुण जौहरी ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि रविवार को अनपरा व मेजबान दुद्धी के बीच अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।