Sonebhadranews

 


चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 27.01.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देश मे एंव प्रभारी निरीक्षक राबर्टसगंज के कुशल मार्गदर्शन मे स्वाट टीम , एस 0 ओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की 05 वाहन बरामद किया गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 स 0 815/2020 धारा 41,379,411,413 भादवि व मु 0 अ 0 स 0 53/2021 धारा 379,411 , भादवि एंव मु 0 अ 0 सं 0 55/2021 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर अभियक्त गणो का चालान मा न्यायालय किया गया तथा वरामद वाहनो को सीज किया गया । नाम पता अभियुक्तगणः 1. रोशन उर्फ कर्रे पुत्र रमेश निवासी ग्राम बिचपई थाना रागंज जनपद सोनभद्र । 2. प्रिंस कुमार पुत्र संदीप कुमार निवासी पुसौली थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र । 3. राजन पुत्र नान्हक निवासी दीनदयाल नगर धर्मशाला थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र । 4. सलमान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम विन्ध्य कन्या पीजी कालेज के पास उरमौरा सोनभद्र । बरामदगी का विवरण : 1. UP 64 AF 7867 PASSIONXPRO है , जिसका चेचिंस नंम्बर MBLJAR15XJGD00446 व इंजन नं 0 JA06ETJGD00129 2- बिना नम्बर सुपर स्पलेण्डर चेचिस नं 0 MBLJAR034H9K42281 इंजन नं 0 JA05EGH9K42895 3- बिना नम्बर गाड़ी Honda की Dream Yuga काले रंग की , जिसका चेचिस नंम्बर MEAJC589HET245945 व इंजन नम्बर JC58ET3432785 , 4- बिना नम्बर मो 0 सा 0 सुपर स्प्लेण्डर जिसका चेचिस नंम्बर MBLJA05EE99D06321 व इंजन नम्बर JA05EA99006094 , 5- सुपर स्प्लेण्डर मो 0 सा 0 जिसपर नम्बर प्लेट UP 64 AH 9189 अंकित है , चेचिस नं 0 MBLJARO3XJ9L00433 व इंजन नं 0 JA05EGJ9K51858 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 1. उ 0 नि 0 अमित कुमार त्रिपाठी - एसओजी प्रभारी 2. उ 0 नि 0 प्रदीप सिंह - स्वाट टीम प्रभारी 3. उ 0 नि 0 योगेन्द्र कुमार सिंह - चौकी प्रभारी कस्बा 4. उ 0 नि 0 जितेन्द्र कुमार - चौकी प्रभारी काशीराम आवास 5. हे 0 का 0 जितेन्द्र पाण्डेय - एसओजी 6. हे 0 का 0 जगदीश मौर्या - एसओजी 7. हे 0 का 0 अरविंद सिंह - स्वाट टीम 8. हे 0 का 0 अमर सिंह- स्वाट टीम 9. हे 0 का 0 विरेन्द्र कुशवाहा- स्वाट टीम 10. हे 0 का 0 जितेन्द्र यादव - स्वाट टीम 11. हे 0 का 0 विनोद यादव -थाना रागंज 12. का 0 रितेश सिंह पटेल - एसओजी 13. का 0 हरिकेश यादव - एसओजी 14. का 0 सतीश पटेल - थाना रागंज 15. का 0 अरविन्द यादव - थाना रागंज