Sonebhadranews



 38 रनों से रांची को हरा आगरा क्वार्टर फाइनल चक्र में

आज आगरा का होगा गढ़वा झारखंड से मुकाबला

आगरा के कप्तान मो.कासिम हुए मैन ऑफ दी मैच 

दुद्धी, सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आगरा टीम की रहनुमाई करने वाले कप्तान मो.कासिम की बॉलिंग (3 विकेट) के बदौलत आगरा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने रांची इलेवन की टीम को  38 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। जिसका दूसरा मैच गढ़वा झारखंड से मंगलवार को क्वार्टर फाइनल के रूप में खेल जाएगा। मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मैच का टॉस आगरा के कप्तान मो. कासिम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें उद्घाटक बल्लेबाज शिवम ने एक छक्का और 6 चौके की मदद से 21 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर एक छक्का व 3 चौका की मदद से 21 रन बनाकर पारी की ठोस शुरुआत की। अन्य बल्लेबाजों में राहुल ने 30, वैभव ने 28, निखिल ने 22 व उपकप्तान शौजब ने एक छक्का और 2 चौके की मदद से 16 रन बनाए। रांची के गेंदबाजों में शुभम ने अपने निर्धारित कोटे के 4 ओवरों में 40 रन खर्च करके 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा अभिषेक चौरसिया को 3 विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रांची की टीम 18.2 ओवर में 155 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। रांची के बल्लेबाजों मेपवां 26, सुभाष 25 और निशांत ने 23 रन बनाए। आगरा के गेंदबाजों में मध्यमक्रम के गेंदबाज मो.कासिम ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा शौजब ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर 2 विकेट और अभिषेक ने  4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया। इस प्रकार आगरा की टीम ने रांची को 38 रनों से हराकर  क्वार्टर फाइनल चक्र में प्रवेश कर गई।  मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अर्जित करने वाले आगरा के कप्तान मो.कासिम को मैन ऑफ द मैच घोषित कर  समाजसेवी कमलेश मोहन के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन जायसवाल व इरफान, कमेंट्री मु.शमीम अंसारी, सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि मंगलवार को आगरा व गढ़वा के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।