तेज रफ्तार कार के धक्के से बालक गंभीर रूप से घायल
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विन्डमगंज थाना क्षेत्र के महुली शुक्रवार शाम तेज़ रफ़्तार कार ने टकर मार दी जिसमें शिवम् 7 वर्ष पुत्र कमलेश निवासी वाराणसी चितईपुर को कमर व सिर में गम्भीर चोट लगी। ग्रामीण की मदद से समुदायिक केन्द्र दुद्धी लाया गया। जहां गंभीर अवस्था होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिवम् के पिता महुली में परिवार सहित सड़क के किनारे निवास रह कर सिल बटा बनाने का काम करता था। उसे गांव में बेंच कर अपनी परिवार का जिवको पार्जन किया करता था।पर ऐसे स्थिति में एक्सीडेंट होने से उस पर पहाड़ टुट पड़ा।