Sonebhadranews



चौकी प्रभारी डाला द्वारा जरूरत मन्द लोगों में कंम्बल वितरण किया गया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार आज दिनांक 24-01-2021 को चौकी प्रभारी डाला,थाना-चोपन सोनभद्र द्वारा ग्राम बारी डाला में स्थानीय गरीब/असहाय पुरुष/महिलाओं को 40 लोगों को कम्बल वितरण किया गया व उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके हरसम्भव निस्तारण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया ।