समुदायिक भवन पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा(जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 28 जनवरी 2021 ग्राम बघाड़ू के कल्पना स्कूल के पास समुदायिक भवन पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में किसान घेरा(जन चौपाल) कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री माननीय विजय सिंह गौड़ जी पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से उत्पीड़न एवं भाजपा सरकार में सताई जा रहे जनता की कोई सुनवाई नहीं होने संबंधित सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे देश में आप जैसा ही कहीं सुनवाई नहीं है l अराजकता की माहौल है l कानून व्यवस्था कहीं नहीं है l वन विभाग गरीबों को परेशान कर कब्जा से बेदखल कर उन्हें भगा के रोड पर लाने का कार्य कर रही है l और इनके जोत कोड कब्जा वाली जमीन में बड़े-बड़े बिल्डिंग बनाई जा रही हैं l सर्वे में नाम गलत तरीके से नाम करवा कर बड़े-बड़े भू माफियाओं द्वारा प्रशासन को मिलाकर आदिवासियों व गरीब ग्राम वासियों को उनके ही जमीन से जबरन लूट कर भगाने का कार्य किया जा रहा है l महंगाई चरम सीमा पर है l इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री जुबेर आलम ने कहा कि जनपद सोनभद्र वर्तमान समय में प्रशासन के लिए चारागाह बन गया है l बिना घुसकर कोई कार्य नहीं हो रहा है l पंचायत का चुनाव होने जा रहा है l भाजपा सरकार ने आपको एक बार नहीं कई बार ठगने का काम किया है l आप को सतर्क होकर सभी को सूज - भुज के साथ साफ-सुथरे, इमानदार ,कर्मठ जो आप के दुख सुख में काम आ सके l ऐसे लोगों को अपना अमूल्य मत देंगे l तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमा शंकर गौड़ जिला उपाध्यक्ष सपा जनजाति मोर्चा ने जनजातियों के आरक्षण में पिछले चुनाव में हुए अनियमितता को लेकर पूर्व मंत्री श्री विजय सिंह गौड़ जो प्रमुख सचिव एवं निर्देशक लखनऊ के यहां ज्ञापन देने के लिए आभार प्रकट किया l तथा संपूर्ण आदिवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी l इस कार्यक्रम के संचालक श्री हरिहर यादव ने किया l मुख्य रूप से उपस्थित राकेश अग्रहरी, सौदागर सिंह, राजनाथ गौड़ ,सादिक हुसैन ,दीवान सिंह, फुलकेश्वर खरवार, दीपक जौहरी, नरेंद्र सिंह ,श्याम कुमार गौतम ,बहादर अली ,मुनीर अहमद, बिहारी लाल गौड़ ,भोला गुप्ता , अयोध्या प्रसाद, शिवकुमार खरवार, मानसिंह, मो सादिक अली, फूलवती देवी, ममता देवी, सीता राम, जगत मुरारी यादव ,मुस्ताक अली ,सुमेर सिंह, अब्दुल्ला ,चेत सिंह ,नाजिम ,देव यादव ,राजेश यादव के साथ ही साथ तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे l