Sonebhadranews



 श्री रासलीला मंचन का शुभारंभ 1 फरवरी दिन सोमवार को तहसील परिसर में

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी नगर में विगत 48 वर्षों से आयोजित होते आ रहे श्री रासलीला मंचन का शुभारंभ 1 फरवरी दिन सोमवार को तहसील परिसर के श्री रामलीला मंच पर शायं 6.30 बजे होगा।

उक्त आशय की जानकारी श्री रासलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सोनी एवं संयोजक श्याम सुंदर अग्रहरि ने संयुक्त रूप से दी। समिति के मुख्य संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि तथा अन्य समिति के सदस्य लोग भी मौजूद रहे।