इंहरव्हिल क्लब ने असहाय गरीबों में किया कम्बल वितरण
दुद्धी,सोंनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ स्थानीय कस्बे में इंहरव्हिल क्लब दुद्धी द्वारा गरीब असहाय लोंगो में आज रविवार को कम्बल वितरण किया गया। क्लब के सदस्य राखी जायसवाल मनोरमा जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए इंहरव्हिल क्लब दुद्धी ने जरूरतमंद लोंगो में कम्बल वितरण किया गया है। इस कम्बल वितरण के दौरान राखी जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, माधवी जायसवाल, लीना जायसवाल, तारा जायसवाल, अनुपमा जायसवाल, नीलकमल, चिंता गुप्ता, लता गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, अमिता वर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे हैं।