Sonebhadranews



 89 रनों के भारी अंतराल से बीना को हरा मेजबान टीसीडी क्वार्टर फाइनल में

शनिवार को हिंडाल्को भिड़ेगी अनपरा से

6 विकेट अर्जित करने वाले भोला व शतकीय पारी खेलने वाले दुद्धी के पंकज को मिला संयुक्त रूप से मैन ऑफ दी मैच 

दुद्धी, सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ गत वर्ष की विजेता मेजबान टीसीडी की टीम के साथ अतीत उनके पक्ष में था तो वर्तमान में आत्मविश्वास बहुत ऊंचा नजर आया। शायद यही वजह रहा कि कम स्कोर बनाने के बावजूद उत्साह से लबरेज खिलाड़ियों ने अपने टीम का दिग्विजय अभियान चालू वर्ष में भी जारी रखा। दुद्धी टीम के शतकीय पारी खेलने वाले मध्यमक्रम के बल्लेबाज पंकज की आतिशी पारी व 6 विकेट अर्जित करने वाले दुद्धी के फिरकी गेंदबाज भोला की बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीसीडी दुद्धी की टीम ने बीना को 89 रनों के भारी अंतराल से हराया। मैच की बावत जानकारी देते हुए टीसीडी के मैनेजर रजनीश ने बताया कि स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार की मैच का टॉस बीना के कप्तान रुद्र कुमार ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मेजबान दुद्धी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। दुद्धी की बल्लेबाजी शुरू में ही जो लड़खड़ाई तो अंत तक एक चोर से उबर नही सकी। लेकिन दूसरे छोर पर दूसरे नंबर के बल्लेबाज सुभाष पिच पर डेट रहे और 5 छक्का और 14 चौकों की मदद से 56 बाल पर 111 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सुमित सोनी ने दो छक्का और तीन चौके की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाया। इसके अलावा अभिनेन्द्र 10 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही छू पाया। बीना के गेंदबाजों में उपेंद्र ने अपने निर्धारित कोटे के 4 ओवरों में 27 रन खर्च करके 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा संजीव को 2 तथा बिल्लू, जितेंद्र व कप्तान रुद्र को एक-एक विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बीना की टीम 20 ओवर में मात्र 83 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। बीना के बल्लेबाजों में कप्तान रुद्र व अशरफ ने 17-17, विजय 13 व उपेंद्र ने नाबाद 12 रन ही बना सके। दुद्धी के गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाज भोला ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में एक मेडन रखते हुए मात्र 20 रन खर्च कर 6 खिलाड़ियों को आउट कर बीना टीम की कमर तोड़ दी। इसके अलावा  धर्मेंद्र, पंकज व कप्तान सुमित सोनी को एक-एक विकेट हासिल हुआ। इस प्रकार मेजबान टीसीडी दुद्धी की टीम ने बीना को 89 रनों के भारी अंतराल से हराकर  क्वार्टरफाइनल चक्र में प्रवेश कर गई।  मैच में दुद्धी की ओर से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अर्जित करने वाले भोला व बल्लेबाजी करते हुए शानदार  111रनों की शतकीय पारी खेलने वाले पंकज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी डॉ राम आशीष यादव के हाथों पुरस्कृत किया गया। मेजबान टीम का मैच होने के कारण दर्शकों की भीड़ को देखते हुए कोतवाल पंकज सिंह व विंढमगंज थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज के साथ मैदान पर डटे रहे। मैच के अंपायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन जायसवाल व इरफान, कमेंट्री मु.शमीम अंसारी, सलीम खान व वरुण जौहरी ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि शनिवार को हिंडाल्को व अनपरा के बीच अंतिम प्रथम चक्र का मैच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा,