Sonebhadranews

 


सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि द्वारा कंम्बल वितरण किया गया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी माँ गायत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर नगर पंचायत दुद्धी वार्ड नं  1 के गरीब, विधवा व विकलांग लोगो को भाजपा के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि और उनके सहयोगियों द्वारा  कम्बल वितरित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबो,दीन दुखियों का सहयोग करना ,ईश्वर की सेवा करने के बराबर होता है । इसलिए जो जिस तरह से चाहे ,उस प्रकार लोगो का सहयोग करने का प्रयास करें । इस अवसर पर रुनिया देवी, राजकुमारी भुईया, चिन्ता देवी, जय प्रकाश, जवाहिर गुप्ता, सजीवन हरिजन, मीना देवी, शकीना बानो, सहित 25 लोगो को कम्बल वितरण किया गया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद धनंजय रावत, डीसीएफ डायरेक्टर संजु तिवारी, राहुल गुप्ता, भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज शर्मा , रवि रावत, पंकज गोस्वामी ,राकेश केशरी उपस्थित रहे।।।