समाजवादी पार्टी ब्लाक कमेटी बभनी की आवश्यक बैठक संपन्न
दुद्धी, सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ समाजवादी पार्टी ब्लाक कमेटी बभनी द्वारा ग्राम करकच्छी के भाणी महुआ में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व आदिवासियों के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड थे। विजय सिंह गोंड ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब से मेरा बहुत ही पुराना एवं गहरा संबंध रहा है। ग्रामीणों द्वारा भाजपा सरकार में आदिवासियों का उत्पीड़न और अपनी समस्याओं के साथ भाणी महुआ में एक भी विद्यालय ना होने की बात बताई गई। जिसे पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने संबंधित अधिकारियों संज्ञान में दूंगा तथा आने वाले समय में बच्चों के पढ़ने हेतु विद्यालय उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ आने वाली समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब की भारी संख्या में उपस्थिति बता रही है कि वर्तमान समय में आप सब हर स्तर से प्रताड़ित हैं। इसी तरह से पूरे क्षेत्र एवं पूरे प्रदेश में आज अराजकता का बोलबाला है तथा इसी वजह से राज्य की सारी जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। इस अवसर पर बबई सिंह मरकाम, अनवर अली, नंदकुमार खरवार, सुमेर सिंह गौड़, राजकुमार, संतलाल, दिलबोध रामखेलावन, बिगन राम, जगनारायण, रामजीत, रामसेवक, रामलाल भारती, शिव शंकर श्यामले, मोगिया देवी, सुशीला देवी, लीलावती देवी, फूलवस देवी इत्यादि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारी लाल व संचालन रामचंद्र प्रधान प्रतिनिधि ने किया।