Sonebhadranews

 



युवा कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन जुबेर आलम अध्यक्ष मेजर ध्यानचंद एकेडमी के द्वारा संपन्न हुआ

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी ब्लाक के ग्राम बघाडू में युवा कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन श्री जुबेर आलम अध्यक्ष मैजर ध्यानचंद एकेडमी के द्वारा संपन्न हुआl जहां मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलम ने अपने संबोधन में भव्य कार्यक्रम की सराहना की तथा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में इसी तरह का आयोजन गांव गांव में होनी चाहिए l  इस खेल से  युवाओं का स्वस्थ रुप से मानसिकता का विकास होगा तथा भाईचारा से क्षेत्र में सामाजिक न्याय व सौहार्दपूर्ण वातावरण का पूर्णता विकास होगा l उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी आए हुए सम्मानित ग्रामीणों एवं बुजुर्ग अभिभावकों का भी अभिवादन करते हुए  उन्हें यहां पर सहयोग करने के लिए  हार्दिक प्रशंसा किया l आज विजेता के रूप में दीघुल ग्राम एवं उपविजेता के रूप में बघाड़ु टीम के युवा क्रिकेटरों को भी बधाइयां दी l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में  वर्तमान प्रधान धरमू  धईकार,हरिहर यादव ,मुनीर अहमद, रोहित यादव ,अमृत सिंह गौड़ एवं इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश यादव ,अफरोज आलम ,वीनस तथा अंपायर की भूमिका में सूर्यमणि मौर्य एवं आनंद अग्रहरी तथा बड़ी संख्या में  ग्रामवासी  एवं  मुख्य दर्शक उपस्थित रहे