मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रबंधक श्री पवित्र मौर्य द्वारा प्रदान किया गया
सोनभद्र/ अमर नाथ शर्मा/ यंग स्टार क्लब और कोन के बीच मैच खेला गया रावटसगंज की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहित शानदार 71 रन की बदौलत रावटसगंज का 12 ओवर में 123 रन बना जांबाज बल्लेबाजी करनी हुई कोन की टीम ने 12 ओवर समाप्त होने तक कुल 110 रन ही बना सकी और आज का मैच रावटसगंज ने जीता और इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहित को घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रावटसगंज के प्रबंधक श्री पवित्र मौर्य जी द्वारा प्रदान किया गया स्वर्गीय श्री राम सागर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में एसआरएस कप में आज के मुख्य अतिथि श्री पवित मौर्या जी को आयोजक एवं कमेटी सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया