Sonebhadranews

 


 सबल वर्ग निर्बल वर्ग की सहायता करें- सुरेन्द्र अग्रहरि

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुध्दी तहसील मुख्यालय पर स्थित डीसीएफ के प्रांगण में निर्बल वर्ग, दिव्यांग और वृद्ध व विधवा महिला और पुरुषों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर डीसीएफ के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि निर्बल वर्ग को सहयोग की जरूरत होती है ।इसलिए सबल वर्ग , निर्बल वर्गो का सहयोग करे जिससे समाज में समरसता की भावना हो। । समाज के लोगो को ऐसे दीन हीन लोगो को सेवा करने का अवसर भी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डीसीएफ डायरेक्टर संजु तिवारी, दीपक तिवारी,अनूप कसेरा, धनंजय रावत, नीरज जायसवाल,  मनीष कुमार उपस्थित रहे।।