Sonebhadranews

 


आकाशीय बिजली से एक कि मौत एक झुलसी

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा ग्राम में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार हृदय नारायण (40)पुत्र शिव प्रसाद किसी काम से जंगल के किनारे खड़ा था कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी।वही विंढमगंज थाना क्षेत्र के जताजुआ ग्राम में घर के बाहर खड़ी  महिला सविता( 24) पत्नी सुनील कुमार झुलस गई जिसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया।